05 अक्टूबर को मैहर जिले का गौरव दिवस का आयोजन
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
जिला संवाददाता रोहित पाठक
मैहर नवगठित जिले की वर्षगांठ 5 अक्टूबर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रानी बाटड़ की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रतिनिधियों के कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर बैठक की गई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर मैहर जिले के तीनों ब्लाक को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें चुनर यात्रा, सामूहिक रूप से राष्ट्रगान, सांस्कृतिक नृत्य, गायन, खेलकूद, खाने के स्टाल, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, सलाद डेकोरेशन, फ्लावर डिकोर्सन, अटाला आर्ट, फोग, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर जिला स्तरीय तैयारिया शुरू हो गई है। इस आयोजन में जिला भर से महिला, पुरुष, दिव्यांग जन, स्कूली एवं गैरस्कूली बच्चे भाग ले सकते है। इसके लिए जिले के सभी अभ्यर्थी टेलीफोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते है। जिसमे जिला कार्यक्रम एवं महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बांगरे (खाने के स्टाल) 9407278779, दीपसन अरुण तिवारी (खेल-कूद) 9827346049, सनत कुमार मिश्रा (रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी, सलाद एवं फ्लावर डेकोरेशन, अटाला आर्ट) 9827270846, डॉ मंजुला सारंगी (फोग, लोक नृत्य) 7972895314, संजय गुप्ता (सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता) 7898403700, सपना नामदेव (सांस्कृतिक नृत्य, वादन, गायन) 7509939184 ,अरुण तनय मिश्रा (फैंसी ड्रेस प्रतिस्पर्धा) 9826654889 दिए गए नंबरों पर संपर्क कर 24 सितंबर तक अपना पंजीयन करवा सकते है। कार्यक्रम की शुरुवात वेद विद्यालय के छात्रों के द्वारा वेद मंत्रों के साथ किया जायेगा। जिसके बाद घंटाघर से मां शारदा मंदिर तक चुनर यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसमे स्थानीय लोगो भजन कीर्तन का गायन किया जायेगा। इसके बाद हजारों की संख्या में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम एवं अंत में लेजर लाइट शो का आयोजन मैहर बाबा अलाउद्दीन खां स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मैहर जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।