• परियोजनाओं की गुणवत्ता परखने के लिए बनेंगे नोडल अधिकारी।
सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर : जिले में चल रही परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने अधिकारियों के पेंच कसे। कहा कि जिले की रैंकिंग खराब करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा इन परियोजनाओं के गुणवत्ता और कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के लिए नोडल टीम बनाई जाएगी।बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख की लागत व उससे ऊपर के परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के जरिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कार्यकारी संस्थाओं की ओर से कराई जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता का नियमित अंतराल पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए। परियोजनाओं के भूमि विवाद, कार्य की प्रगति, निर्धारित समय में पूर्ण होने की तिथि व कार्य पूर्ण करने में देरी समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माधीन परियोजनाओं की मासिक प्रगति पोर्टल पर समय से अपलोड कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर ओपी चौधरी, सीडीओ अजय कुमार पाण्डेय, पी डी(डी आर डी ए) अशोक कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि रामाश्रय यादव,डी सी (एम आर एम एल)/मनरेगा केडी गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दद्दन कुमार समेत जिले के अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे
Leave a Reply