संवाददाता : करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
बड़ी ही धूमधाम से हुई गजानंद की विदाई जिसमें उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
पुरवा उन्नाव : पुरवा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैंगाव में 11 दिन से चल रहे, गणेश महोत्सव का बड़ी ही धूमधाम से विसर्जन किया गया, जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया, बप्पा के विदाई समारोह में, भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, बड़ी ही धूमधाम के साथ गजानंद को विदा किया गया, गणेश महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह यादव की अगुवाई में और देवा भक्तों के प्रयासों से कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया, विदाई समारोह में चप्पे चप्पे पर पुरवा पुलिस का पहरा भी रहा, जिसकी कमान तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह चौहान, और फूलचंद सरोज ने संभाली, इसके अलावा कांस्टेबल प्रशांत सिंह, रामाशरे यादव, एस एन द्विवेदी, वसीम अहमद, भी मौजूद रहे, गणपति बप्पा का विसर्जन बैंगाव, मंगत खेड़ा, से होता हुआ, पुरवा, मौरावां, कालूखेड़ा, से प्रसिद्ध मंदिर भवरेश्वर स्थित साईं नदी में किया गया, जहां गणपति बप्पा के जय करो के साथ, भक्तों ने बप्पा को विदा किया, और हाथ जोड़कर अगले बरस जल्दी आने का आग्रह किया, जहां ढोल नगाड़े और डीजे की धुन में भक्त नाचते हुए भी नजर आए,
तथा गुलाल और रंगों से एक दूसरे को खूब रंगा भी, और सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया, विसर्जन यात्रा में मुख्य रूप से तारा गढ़ी से प्रधान प्रतिनिधि बबलू चौरसिया, शिवा गुप्ता, हरिकेश सिंह, कुलदीप गौतम लाइनमैन, विनोद सिंह, सर्वेश रावत, जगरूप कुमार, तो वहीं बैंगाव से जिला पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह यादव, शिवकुमार गुप्ता, गंगा विष्णु यादव पूर्व प्रधान, अनिल चौधरी प्रधान, सोनू ठेकेदार, अंकित भदौरिया, बृजमोहन यादव, कमलेश गुप्ता, संतोष रावत, अरुण सविता, अशोक सिंह पूर्व प्रधान,सचिन तिवारी, उमेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता अनिल गुप्ता, अलोपी गुप्ता, बबलू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अभिषेक भारती, बबलू सविता, देवेंद्र सिंह देवा, आदि लोग विसर्जन यात्रा में मौजूद है!