Advertisement

वाराणसी : कांग्रेस और सपा नें देश की कीमत पर राजनीति की : सीएम योगी… 

www.satyarath.com

• कांग्रेस और सपा नें देश की कीमत पर राजनीति की : सीएम योगी… 

www.satyarath.com

www.satyarath.com

– वाराणसी के टीएफसी में आयोजित भाजयुमो की कार्यशाला में योगी नें विपक्ष पर किया प्रहार।

– युवा कार्यकर्ताओं को बताया राजनीति का मूल मंत्र, हर-हर महादेव के उद्घोष से सीएम का स्वागत।

– यूपी पुलिस में दो साल में एक लाख युवाओं की भर्ती का ऐलान।

– बोले, देश और दुनिया के बड़े निवेशक आ रहे यूपी, बहन-बेटियां, व्यापारी सुरक्षित।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कहा कि कांग्रेस और सपा नें देश की कीमत पर राजनीति की, जबकि हम देश के लिए राजनीति करते हैं। सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले नकाब पहनकर गुमराह करने आए हैं। जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे आज वोट के लिए उनकी आरती उतार रहे हैं। सीएम रविवार को वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी में भाजयुमों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम का प्रदेश भर से आए भाजपाइयों नें स्वागत किया। सीएम योगी नें कहा कि बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा पर एकत्र होकर इस कार्यशाला में सहभागी बन रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से लंबी दूरी तय करके आए हैं। दूर-दूर से जो कार्यकर्ता आए हैं आप सबका स्वगत करता हूँ। आपका उत्साह एक नई ऊर्जा का कारण बनता है और यह ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा है। इसी के दम पर तो हम इस राज्य को सुशासन दे पा रहे हैं। युवा ऊर्जा जिसके पास हो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं हो सकता है। क्योंकि यह उम्र ही ऐसी होती है जहां उम्र भी है और प्रतिभा भी है। मूल्य विहीन और सिद्धांत विहीन राजनीति फांसी का फंदा है। हम लोगों नें राजनीति को सत्ता प्राप्त के साधन के रूप में नहीं बल्कि मूल्यों के लिए किया।

www.satyarath.com

सीएम नें कहा कि जिनकी उम्र 25 से 30 साल है या जिनकी उम्र इससे कम है उन्हें अहसास तक नहीं होगा कि उनके सामने प्रदेश पहचान को मोहताज था। यहां कोई निवेश नहीं करना चाहता था। हर चीज में भेदभाव रही, नौजवान के लिए रोजगार नहीं था। तीर्थस्थल नहीं थे। प्रदेश में पलायन हो रहा था किसान आत्महत्या कर रहे थे। उद्योग पलायन कर रहे थे। इन स्थितियों में पीएम के नेतृत्व में सरकार बनी। पीएम के आह्वान पर जनता नें पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। इन साढ़े सात वर्षों में एक नया उत्तर प्रदेश बना है।

www.satyarath.com

कहा कि आज बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी भी। हमने हर व्यापारी को दस लाख रुपया का बीमा कवर दिया है, उन्हें आश्वश्त भी किया है कि हम सुरक्षा देंगे व्यापार बढ़ाइए। 60 हजार लोगों की पुलिस भर्ती को संपन्न देंगे। अगले दो वर्षों में यूपी पुलिस में एक लाख की भर्ती करेंगे। आज देश और दुनिया का हर बड़ा निवेशक यहां आ रहे हैं। 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मील यानी डेढ़ करोड़ नौजवान को सीधे- सीधे नौकरी। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को आगे बढ़ाया गया। उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। इसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!