• जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न।
• डीएम ने दिए अनुपस्थित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश।
• प्राथमिकता पर लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करें बैंक अधिकारी।
बदायूँ : 26 जुलाई को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति व जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से परस्पर विभागीय समन्वय से उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने बैंक अधिकारियों से लंबित पत्रावलियों का निस्तारण कर आवेदकों को मार्जिन मनी प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के लिए कहा वहीं बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश डीएम ने दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि स्वरोजगार परक योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता कर मार्जिन मनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों में से समय अंतर्गत लंबित 49 व समय उपरांत लंबित 04 प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता पर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उनके संज्ञान में आया कि इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपना पंजीकरण व ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए कुल 24 विभागों की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। 23 जुलाई 2024 तक जनपद की 1497 इकाइयों द्वारा एनओसी आदि के लिए किए गए आवेदन के सापेक्ष 937 आपत्तियां, स्वीकृतियां व एनओसी जारी की गई।
जिलाधिकारी ने परंपरागत कारीगरों को निशुल्क प्रशिक्षण, टूलकिट वितरण व कम ब्याज पर ऋण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत आवेदकों को योजना का लाभ देने के लिए कहा। डीएम ने 15 नए पेट्रोल पंप को निवेश सारथी पोर्टल पर आवेदन करते हुए एमओयू की कार्यवाही करने के लिए पूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। वही जनपद में स्थापित हो रहे शीतगृहों(कोल्ड स्टोर) को निवेश सारथी पोर्टल पर आवेदन कराते हुए एमओयू हस्ताक्षर कराने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया।
उद्यमियों व व्यापारियों ने लालपुल व वाटर बॉक्स रोड पर मंदिर के बराबर लगे ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की तथा पेट्रोल पंपों पर हवा व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा लिखित में आवेदन करने के लिए कहा गया और उद्यमियों व व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।
इस अवसर पर व्यापार बंधु की बैठक में तीन प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिला श्रम बंधु की बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 75 कारखाने पंजीकृत कराए गए हैं। 24 पूर्व से पंजीकृत हैं। इस प्रकार कुल 100 कारखाने पंजीकृत है और 20 अभी लम्बित हैं, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में श्रमिकों से आवेदन कराने के लिए कहा तथा में पंजीकृत श्रमिक की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शासन द्वारा अनुमन्य धनराशि प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें।
बैठक के प्रारंभ में उद्यमियों व व्यापारियों ने नवागत जिलाधिकारी को बुके देकर व तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत किया। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व पशुपालन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश कुकुट नीति 2022 अंतर्गत बकरी व मुर्गी पालन आदि पर प्रस्तुतीकरण देकर उद्यमियों को निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया व उनकी जिज्ञासाओं को उत्तर देकर शांत किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।