न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक आज गुरूवार को पालिका के सभागार हॉल में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नगरपालिका की साधारण सभा की मीटिंग से पहले अमर शहीद दानाराम सियाग को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।नगर पालिका की साधारण सभा की मीटिंग में प्रमुख एजेंडे सफाई व्यवस्था को लेकर छाए रहे जिसमें पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से सफाई व्यवस्थाओं को लेकर मुद्दे उठाए गए बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सफाई कार्यों की निविदा, घर-घर कचरा संग्रहण कार्यों की निविदाएं, स्ट्रीट लाईट ऑन-ऑफ़ एवं रिपेयरिंग की निविदा की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्तावों पर सदन की मुहर लगी। बैठक में कस्बे के बिगड़े हालातों पर पार्षदों ने जोरदार हंगामा भी किया। कस्बे में सफाई, रोड लाईट के टेंडर निकालने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अब भी टेंडर जारी होने में 20 दिन और लग जाएंगे। ऐसे में पार्षद संतोष बोहरा ने 7 दिन तक रात में अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर कस्बे के बिगड़े हालत को सुधारने की बात कही। पार्षद भरत
सुथार ने वार्ड 32 व 33 के मध्य की गली में लभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए बडा नाला लगाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने सफाई नहीं होने पर रोष जताया और साईनाथ फर्म की जांच करने की मांग की उनका कहना है कि टेंडर 575 रूपये प्रति ट्रोली के हिसाब से हुआ जबकि भुगतान 750 रूपये प्रति ट्रॉली अब किया गया है। बैठक में पार्षद अरुण पारीक, पार्षद जगदीश जगदीश गुर्जर] 9 की पार्षद झणकार देवी, वार्ड 4 से पार्षद प्रकाश मलघट, वार्ड 23 के पार्षद रामसिंह जागीरदार, वार्ड 32 के सुलतान राजपूत, वार्ड 3 से पार्षद संतोष बोहरा, पार्षद विनोद गिरी, पार्षद सत्यनारायण, पार्षद मघराज तेजी, वार्ड 20 से युसुफ खां, वार्ड 22 से दाउद अली ने अपने-अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं व वार्ड में होने वाले जरूरी कार्यो से संबंधित प्रस्ताव रखे। अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने जल्द ही सफाई व्यवस्था के टेंडर जारी करने का आश्वासन दिया नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा भी सफाई के मुद्दे को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत करने का भी आश्वासन दिया पिछले साल हुए सफाई व्यवस्था के टेंडर के मुद्दे को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ और उसके लिए जांच करने की भी मांग उठाई गई। सफाई का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आया जिसमें पक्ष विपक्ष दोनों ही सदस्यों ने शहर के बिगड़े हुए हालात को सुधारने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया । अधिशासी अधिकारी शर्मा ने कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और शहर की व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच गरमा गरम बहस हुई लेकिन सभी का मुद्दा शहर की व्यवस्थाओं को लेकर था और सभी इस मुद्दे पर सहमत होते हुए भी नजर आए अब देखना होगा की शहर की बिगड़ी हुई साफ सफाई पर नगर पालिका कि आज की हुई मीटिंग के बाद किस तरह से हालात सुधरने वाले हैं इसके लिए कुछ दिन इंतजार भी करना होगा क्योंकि अभी टेंडर प्रक्रिया में समय लगेगा।