जनसमस्या निवारण और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की कलेक्टर ने की विभागवार समीक्षा
डायरिया उन्मूलन-नियंत्रण के लिए ओआरएस पैकेट का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश
खाद-बीज का कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण पर लगातार करें कार्यवाही
जर्जर स्कूलों एवं अन्य शासकीय भवनों का नियमानुसार कराएं डिस्मेंटल
सड़कों एवं चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों को करें नियंत्रित
अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर करें कार्यवाही
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,16 जुलाई 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने समय सीमा की बैठक में जनसमस्याओं,जनशिकायतों एवं मांगों और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने डायरिया उन्मूलन एवं नियंत्रण के लिए मितानिनों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओआरएस पैकेट का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।उन्होंने कहा कि डायरिया नियंत्रण के लिए जिले को जो भी आबंटन प्राप्त हुआ है, उसका वितरण विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयास से जरूरतमंदों तक कराएं।कलेक्टर ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का उठाव कराने के साथ ही खाद-बीज का कालाबाजारी एवं अवैध भंण्डारण की शिकायत पर लगातार छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होने स्कूल परिसरों में जर्जर शाला भवनों सहित एवं अन्य जर्जर शासकीय भवनों का नियम-प्रक्रिया का पालन करते हुए डिस्मेंटल कराने कहा। उन्होने टीम बनाकर और अभियान चलाकर सड़कों एवं चौक चौराहों पर आवार मवेशियों को नियंत्रित करने एवं खुले में छोड़ देने वाले मवेशी मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि अविवादित नामांतरण,बंटवारा एवं सीमांकन का एक भी प्रकरण समय सीमा के बाहर नहीं होना चाहिए।इसके साथ ही अभिलेख शुद्धता,खसरा पुनः क्रमांकन,व्यपवर्तन,नक्शा बटांकन, स्वामित्व योजना, लोक सेवा गारंटी से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों के साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना के अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने तथा निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार,राशन कार्डों का नवीनीकरण, राशन वितरण,सभी किसानों का ई-केवाईसी, फसल बीमा, पशु रोग उपचार,पशुओं का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान,नगरीय निकायों में वार्डों का परिसीमन,सड़कों की मरम्मत, अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन प्रकरणों का निराकरण सहित विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को उन्हे आबंटित स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, बच्चों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति, शैक्षिक व्यवस्था देखने तथा कमियों को सुधारने के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिए।उन्होने अधीनस्थ कार्यालयों के काम काज में कसावट लाने के साथ ही अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे,परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल,एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं पेंड्रारोड अमित बेक, सीएमएचओ डॉ नागेश्वर राव,डीईओ जेके शास्त्री,एसी ट्रायबल डॉ.ललित शुक्ला,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार सहित सभी सीईओ,सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।