रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) पेड़ के नीचे मिला युवक छतविक्षत शव
प्रयागराज – कौंधियारा थाना क्षेत्र के खूझी गांव में एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ के नीचे संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला । उसका बांया हाथ ऐसा लगता है कि किसी जानवर ने खा लिया था । जहां शव पाया गया है वह स्थान टोंस नदी के पास में ही है । आज बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने देखा कि गांव के ही एक युवक अतुल पाल पुत्र रामनरेश पाल गांव के बाहर पेड़ के नीचे मृत पड़ा है । इस बात की खबर से गांव हड़कंप मच गया । बताया जाता है मृतक युवक खूझी ग्राम प्रधान आशीष पाल का चचेरा भाई है । मृतक अतुल अविवाहित है । लोग बताते हैं कि वह मानसिक रोगी था और इधर-उधर घूमता रहता था इकलौता बेटा था । इसके अलावा इसके 6 बहने थी हालांकि एक हाथ छत विक्षत है जिसे देखने से लगता है कि किसी जंगली जानवर ने खा लिया है या किसी विस्फोटक या बिजली का हाई करंट लगने से उसका हाथ उड़ गया है । जो भी है यह जांच के बाद ही पता लगेगा । कौंधियारा थाने और जारी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।