-
-
-
- रिपोर्टर( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाया गया योग दिवस –
( प्रयागराज) मानव जीवन में संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर दवा व उपचार अनुलोम विलोम तथा कपालभाति-योग
क्षेत्र के कौधियारा थाना परिसर में कौंधियारा सहायक पुलिस आयुक्त विवेक यादव व थानाध्यक्ष सीपी सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया वहीं दूसरी ओर कृषक इंटर कॉलेज के परिसर में सामूहिक रूप से योगा अभ्यास करके
योग दिवस मनाया गया। प्रकाश शुक्ला प्रचंड ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा मानव जीवन में संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर दवा व उपचार अनुलोम विलोम तथा कपालभाति के साथ योग ही सपरिवार को सुखमय बना सकता है। और उन्होंने कहा कि करें योग रहें निरोग
योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता, बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है।”योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। योग विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।
योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है। स्वस्थ तन और स्थिर मन खुशहाल जीवन का आधार है, नियमित योग इन दोनों को पाने से एक बेहतर माध्यम है। करें योग, रहे निरोग लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
- रिपोर्टर( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनाया गया योग दिवस –
-
-