रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश गौहानी में सीएनजी गैस पंप का हुआ उद्घाटन
(प्रयागराज )बुधवार को यमुनापार में जारी स्थित पेट्रोल पंप में सीएनजी गैस पंप का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के मौके पर नगर प्रमुख गणेश केसरवानी ने फीता काटकर सीएनजी पंप का उद्घाटन किया।इस मौके पर मैनेजर इंडियन ऑयल अभिन्न श्याम गुप्ता,अडानी गैस डिप्टी मैनेजर सुमित शुक्ला,बाबा प्रताप सिंह,चंदन पाल, संदीप मिश्रा, श्याम कांत मिश्रा पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, कमलेश मिश्रा पूर्व जिला पंचायत, बलराम मिश्रा पूर्व प्रधान मैदा, भारत लाल पटेल भनौरी, बबलू केसरवानी ,बाबा हरवारी, कर्मचारी और सीएनजी के उपभोक्ता उपस्थित रहे।
संचालक अशरफ अशफ़ाक उर्फ़ बाबा भइया ने कहा गैस वाहन चालकों की सुविधा की बात है कि इस पंप में गैस रिफिलिंग बुधवार से सुचारू रूप से चालू हो गया है।सीएनजी गैस उपयोग करने से दोहरा फायदा है, एक तो प्रदूषण नियंत्रण और दूसरा आर्थिक बचत जो पेट्रोल की तुलना में माइलेज के हिसाब से सीएनजी काफी किफायती एवं सुविधाजनक है।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज वासियों को बहुत-बहुत बधाई की यमुनापार में यह दूसरा सीएनजी पंप है। जिसमें अब इस पंप में पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी भी मिलेगा।

















Leave a Reply