सिकल सेल दिवस पर जागरूकता अभियान, जिला स्तरीय समारोह हुआ
चिकित्सा संस्थानों में लगाए गए शिविर
बांसवाड़ा।
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय 7300267596/9414267596
विश्व सिकल सेल दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव जी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, रोटरी क्लब सहित चिकित्सा जुड़े संगठनों ने भाग लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच एल ताबियार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सभी संगठनों का परिचय अध्यक्ष से करवाया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर ने जिले में सिकल सेल से पीड़ित व्यक्तियों की स्थिति एवं सिकल सेल अनीमिया के निवारण के लिए किए जा रहे आवश्यक प्रयासों को स्लाइड द्वारा प्रस्तुत किया।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल बीमारी के केस ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक चिन्हित हो रहे हैं, लेकिन साथ ही भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन किया वृहद् स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत टारगेट 11 लाख में से 9 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच की जा चुकी हैं।
इससे सम्बंधित जागरूकता के लिए सभी संस्थाओं को समग्र रूप से प्रयास करना चाहिए । जिससे इसके बेहतर परिणाम आने वाले समय में देखने मिले।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा के चेयरमेन डॉ. मुनव्वर हुसैन ने बताया की उनके द्वारा इस क्षेत्र में विगत वर्षों से जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इस बिमारी के बारे में जानकारी दी जा रही है एवं आगे भी प्रशासन के साथ सहयोग से इसमें गति लाई जाएगी।
संस्था के सचिव डॉ. आरके मालोत ने सुझाव दिया की कुछ जिलों को मिला कर एक सिकल सेल उन्मूलन केंद्र की स्थापना की जा सकती हैं, जिससे हर व्यक्ति को एक ही स्थान पर इस गंभीर बिमारी से जुड़ी सभी दिक्कतों के परामर्श, निदान एवं निराकरण में सहायता मिल सके । साथ ही संचालित रिसर्च सेंटर्स में इस बिमारी की रोकथाम के लिए क्षेत्र आहार, भौगोलिक परिस्थियों के आधार पर उपचार के नविन तकनीकों एवं दवाइयों पर रिसर्च किया जा सके।
संस्था के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र जी सराफ ने सुझाव दिया की वागड़ ग्रामीण अंचल हैं यहाँ लोकल स्टार पर नुक्कड़ नाटक, क्षेत्रीय भाषाओं से सम्बंधित स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा सकता हैं। संस्था के हर्ष गंगवाल ने यूथ नरेटिव से जानकारी दी ।
इस दौरान चिकित्सा विभाग ने अब तक किए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा की जिन जिन के जांच हो गई है, उन्हें कार्ड भी दिए जा रहे हैं। इस दौरान कार्ड का प्रदर्शन भी किया गया।
जिलेभर में हुए आयोजन
फोटो : छोटी सरवन
जिलेभर में विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजन हुए। चिकित्सा संस्थान में जागरूकता अभियान चलाया गया। आने वाले मरीजों की सिकल सेल अनीमिया टेस्टिंग भी की गई। साथ ही रोग के बारे में जानकारी दी। जिला स्तरीय समारोह आंबावाड़ी अस्पताल में हुआ। डॉ हरीश कटारा के नेतृत्व में पौधरोपण भी किया गया।