ललितपुर ,रविवार को महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती समूह धूमधाम से मनाया गया ललितपुर मड़ावरा के रोड स्थित रही गार्डन से शोभा यात्रा का शुभारंभ जो गिरार तिरहा बस स्टैंड चौराहे होते हुए स्थानीय गलर्स कॉलेज में संपन्न हुआ क्षत्रिय महासभा के तत्वों में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक बादशाह सिंह एवं चंद्र भूषण बुंदेला मौजूद रहे क्षत्रिय महासभा के अतिथियों समेत विधवा छात्रों के सम्मानित किया अभिवक्त्यों ने युवाओं को संगठन में एवं समाज को कुरीतियों से दूर बनाए रहने की अपील की।