मथुरा ,कस्बा राया में बलदेव रोड स्थित रावन टीला के पास तालाब में कूद कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या


कस्बा राया में बलदेव रोड स्थित रावन टीला के पास तालाब में कूद कर कर ज्वाला नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया ज्वाला बलदेव रोड स्थित पास के गांव सियरा का रहने वाला है जो राया में कारपेंटर की दुकान करता था उसके भतीजे ने बताया कि वह सुबह अपने घर से आया था थोड़ी देर बाद सूचना मिली के उसनेतालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली समाचार मिलने पर राय के अध्यक्ष पुलिस सभी मौके पर इकट्ठे हो गए मौके से एक थैला मिला है जिसमें मृतक के आधार कार्ड खाना और काम करने की औजार रखे थेWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply