शंकरगढ़ वन रेंज में कांटे जा रहें प्रतिबंधित पेड़, प्रशासन मौन
(प्रयागराज) रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश)
शंकरगढ़ वन रेंज के वन दरोगा व डिप्टी रेंजर के द्वारा कुछ वन माफियाओं को दिया जा रहा है संरक्षण। प्रतिबंधित आम, महुआ, शीशम, सागौन,नीम सहित अन्य पेड़ों की हरी लकड़ियों को लादकर कर परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़ने के उपरांत कार्रवाई नहीं की जाती है। कुछ इसी तरह से तीन दिन पूर्व वन दरोगा आकाश मौर्या व डिप्टी रेंजर उदयभान के द्वारा आम की लकड़ी लादकर जा रही पिक अप को पकड़ने के उपरांत सिस्टम बना कर छोड़ दिया गया। तो वहीं दूसरी तरफ ओसा, सोनवर्षा, रामगढ़,बसहरा, सहित अन्य कई गांवों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान करने के उपरांत बिना वैध प्रपत्र के ही परिवहन किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि यह सब वन दरोगा व डिप्टी रेंजर की मिली भगत से यह कार्य हो रहा है।गांव के रहने वाले मोहन, सरिता, बितानी के द्वारा बताया गया की आंधी आने कारण गिर गए थे जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई पर संबंधित विभाग का कोई व्यक्ति आया ही नहीं।।
शंकरगढ़ वन रेंज में कांटे जा रहें प्रतिबंधित पेड़, प्रशासन मौन


















Leave a Reply