ब्यूरो रिपोर्ट:सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज 09/06/024
महराजगंज ,पंकज चौधरी ने पार्षद से शुरू किया राजनीतिक सफर,आज दूसरी बार बने मंत्री
भारतीय जनता पार्टी ने महराजगंज के सांसद एवं निवर्तमान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पर अपना भरोसा जताते हुए नौ बार से टिकट दिया था।और उन्होंने (पंकज चौधरी) भी पार्टी के भरोसों पर खरा उतरते हुए इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी एवं फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी को 35451 मतों के अंतर से हरा कर सातवीं बार महराजगंज के सांसद बनने में कामयाबी हासिल किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी कार्यकाल में पंकज चौधरी को एक बार पुनः मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।जिससे महराजगंज में खुशी छाई हुई है।
नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने वाले पंकज चौधरी जिले के सात बार के सांसद रह चुके हैं।आपको बता दें कि पंकज चौधरी औद्योगिक घराने में ताल्लुक रखते हैं।इण्टर मीडिएट की शिक्षा पूर्ण करने के बाद,दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा के ही दौरान पंकज चौधरी सियासत में कदम रखे।जो आज बहुत मजबूत नींव का निर्माण साबित हुआ।
व र्ष 1989 में गोरखपुर नगर निगम में पार्षद से राजनीतिक सफर पर निकले, जहां उन्हें विजय मिली,और उप महापौर चुने गए।
वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति में सदस्य के तौर पर शामिल हुए।उसके बाद धीरे – धीरे सियासी कद बढ़ता ही गया।
*दसवीं लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद चुने गए पंकज* वर्ष 1991 में जब देश में दसवां लोकसभा चुनाव हो रहा था, उस दौरान महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर पहली बार पंकज चौधरी सांसद चुने गए।
पहले ही चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले पंकज चौधरी 1991 के बाद 1996 और 1998 में लगातार चुनावी जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे।अपने पहली चुनाव में पंकज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को हरा कर सांसद बने थे।और दूसरे चुनाव (वर्ष 1996) में बसपा प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह को पराजित किया।और वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में सपा के कुंवर अखिलेश सिंह को पराजित किया।
13वीं लोकसभा चुनाव वर्ष 1999 में सपा प्रत्याशी कुंवर अखिलेश सिंह से चुनाव हार गए।लेकिन वर्ष 2004 में जब 14वीं लोकसभा चुनाव हुआ तो उसमें सपा के कुंवर अखिलेश सिंह को भारी मतों के अंतर से हरा कर जीत अपने नाम दर्ज किया।15 वीं लोकसभा चुनाव में पुनः हार गए।लेकिन उसके बाद सोलहवीं,सत्रहवीं और अट्ठारहवीं के लोकसभा चुनाव में लगातार जीत अपने नाम दर्ज किया।
पिछड़ी जातियों में अच्छी एवं मजबूत पकड़ तथा लोकप्रिय होने के कारण नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 में पहली बार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का जिम्मेदारी दिया गया,जिसको अच्छे तरीके से पूर्ण करने में कामयाब रहे।
नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पुनः मंत्री बनने की उम्मीद यहां के लोगों को थी।शपथ ग्रहण समारोह के दिन समारोह के आयोजन से कुछ ही घंटों पूर्व,प्रधानमंत्री आवास पर चाय पार्टी का न्योता मिलने के बाद,पंकज चौधरी का मंत्री बनना तय माना जा रहा था।शाम को जब दूसरी बार महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ लिया,तो पूरे जिले में खुशियां छा गई। चारों तरफ उनके समर्थक/भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़े मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गले लग बधाइयां दिए।
![](https://satyarath.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240610-WA0102-1.jpg)