रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली
रायबरेली ,जनता कहती हैं क्या सफाई के प्रति यही है योगी आदित्यनाथ जी का स्वच्छता के प्रति जीरो टाईलेंस
रायबरेली जिले महराजगंज ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष कोटवा मोहम्मदाबाद प्रधान अरूण सिंह उर्फ दद्दू की ग्राम सभा में लगा गन्दगी का अम्बार समय पर नहीं पहुंचता सफाई कर्मी गांव के लोगों ने कयी बार वीडीओ महराजगंज वर्षा सिंह से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई प्रधान जी का कहना है सरकार हमारी है हमारा कोई क्या बिगाड लेगा एक नहीं हजार शिकायत करो हम प्रधान संघ के अध्यक्ष हैं ब्लाक के अधिकारी हमारे कहने पर काम काम करते हैं
जनता कहती हैं क्या सफाई के प्रति यही है योगी आदित्यनाथ जी का स्वच्छता के प्रति जीरो टाईलेंस
जब अध्यक्ष जी अपनी ग्राम सभा में सफाई नहीं करा पाये तो अन्य प्रधानों को क्या आदेश करेंगे