• मानक विहीन बनाई जा रही डामर रोड ग्रामीणों का आरोप।
खीरी आपको बताते चलें जनपद लखीमपुर खीरी ब्लॉक फूल बेहण क्षेत्र मैं ग्रामीण का आरोप बैरिहा से सिसैया पूरवा बांध तक डामर रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार व जेई द्वारा जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार जिसमें पत्थर जो पड़ता है वह भी काफी कम डाला गया है और जो डामर और पीसी होती है वह भी सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है और कहीं-कहीं रोड की चौड़ाई भी कम है और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि रोड कोई भी बनाई जाए अच्छी बनाया जाए लेकिन आदेशों का उल्लंघन करके ठेकेदार रोड बना रहे हैं अब देखना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई होती है