मथुरा : वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर के पास बीकानेर रेस्टोरेंट बना मौत का घर 3 मजदूरों की हुई मौत।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार “अरविंद उपाध्याय” की रिपोर्ट
• वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर के पास बीकानेर रेस्टोरेंट बना मौत का घर 3 मजदूरों की हुई मौत।
वृंदावन प्रेम मंदिर के पास बीकानेर रेस्टोरेंट जिसको बनाने का काम चल रहा है आज उसमें एक गटर में अंदर जाकर तीन मजदूरों की मौत हो गई है बताया जा रहा है तीन मजदूर एक गटर के अंदर काम करने के लिए उतरे थे उसमें कोई बिजली का तार काटा हुआ था या गेसबन गई थी कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन उसके अंदर तीन मजदूरों की मौत हो गई दो मजदूरों की पहचान हो चुकी है वह बलिया के रहने वाले हैं एक मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है सबों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा मौत की वजह क्या थी बताते चल रहे हैं बीकानेर रेस्टोरेंट इस समय उसमें काम चल रहा है जो दो-तीन मंजिल का बनाया जा रहा है उसके अंदर बहुत बड़ा हादसा हो गया।