झांसी,विधानसभा महरौनी मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर ने झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा को पुनः सांसद बनने पर दी बधाई
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
अरविंद कुमार पटेल की रिपोर्ट
झांसी,विधानसभा महरौनी मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर ने झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा को पुनः सांसद बनने पर दी बधाई
झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा कि जीत के साथ ही उन्हें बंधाई और शुभकामनाएं देने के लिए बीजेपी पदाधिकारीयों मिलकर बधाई प्रेषित की इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा को पुनः सांसद बनने पर उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी
इसी दौरान बीते कुछ दिनों पहले आपने में मंडल महरौनी के ग्राम साढुमल में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के निवार्चित होने पर कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगा कर मिठाई बांटी खुशी का इजहार की आतिशबाजी चला कर जीत का जशन मनाया मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर ने कहा कि ऐ जीत सभी भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक गांव के हर व्यक्ति की जीत है सभी ग्राम वासियों ने सांसद अनुराग शर्मा को भारी मातों से विजय मनाया