रिपोर्टर “अनुज कुमार सिंह तोमर” बदायूं उत्तर प्रदेश
• इंडिया गठबंधन की जीत पर आवला और बदायूं लोकसभा के प्रत्याशियों के जीतने पर मिठाई बाटकर एवं पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया।
बदायूं आज 4 जून को शहर कांग्रेस कार्यालय बदायूं पर कार्यवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां के नेतृत्व में शहर के तमाम कांग्रेस जन कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जिला प्रवक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट पीसीसी सदस्य डॉक्टर रामरतन पटेल प्रदेश सचिव सैयद जवीर ज़ैदी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी नुसरत अली पिछड़ा वर्ग विभाग की पूर्व अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति शहर सचिव डॉ जावेद मिर्जा शहर उपाध्यक्ष वसीम अली खान महासचिव अमन खान शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद वार्ड अध्यक्ष रईस अहमद फारूकी शाहिद हुसैन सलमानी युवा नेता ओम प्रकाश प्रजापत एडवोकेट जिला सचिव अवनीश यादव शहर महासचिव निहालुद्दीन आलोक जोशी राकेश कुमार सैयद गुलाम अब्बास रईस अहमद हाजी इमरान पप्पू भाई नईम खान नजीर हुसैन इकरार अली रफत अली हाजी ताहिरउद्दीन वीरपाल रही शान नेत्रपाल रामचंद्र मौर्य हरीश कश्यप नंदराम देवेंद्र शहर प्रवक्ता नदीम उद्दीन आदि लोगो ने इंडिया गठबंधन की जीत पर और pआवला और बदायूं लोकसभा के प्रत्याशियों के जीतने पर मिठाई बाटकर एवं पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया।