लोकेशन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय मथुरा, उत्तर प्रदेश
• अस्पताल का बहुत ही बुरा हाल अधिकारी बी०जे०पी० सरकार को दिखा रहे ठेंगा।
मथुरा जिला अस्पताल का इस समय बहुत बुरा हाल है सीएमओ और कर्मचारी नहीं ध्यान दे रहे हैं इमरजेंसी वार्ड के सामने हर समय वाहनों की लाइन लगी रहती है जिस किसी भी रोगी को लाने में बहुत परेशानी होती है रोगी को लाने वाली स्ट्रेचर जमीन पर पड़ी हुई है उसे कोई उठाने वाला नहीं है कर्मचारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते और बीजेपी सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं मथुरा जिला अस्पताल का इस समय यह हाल है कि पर्चा बनाने रोगी को खिड़की पर बहुत देर खड़े रखते हैं तब जाकर पर्चा बन पाता है गर्मी के मारे रोगी का बुरा हाल हो जाता है
Leave a Reply