समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए बाबा सेवा समिति बहुत ही सकारात्मक एवं प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
आशीष कुमार
प्रयागराज
समिति के द्वारा दिनाँक 16जून2024 को बेलसारा ग्राम में निर्धन परिवार की कन्याओं का बड़े ही धूम धाम से सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें आप सब अपने ईष्ट मित्र व परिवार सहित आमंत्रित हैं।
विवाह के सभी रस्मों व दहेज के सभी घरेलू समान व बर्तन वगैरह इत्यादि का सारा खर्चा समिति के द्वारा किया जा रहा है।
आज के समय मे आसमान छूती मंहगाई मे रोज कमाने खाने वाला एक आम आदमी अपनी बिटिया की शादी करने मे काफी कर्ज के बोझ तले दब जाता है यहाँ तक की अपना घर द्वार खेत तक सब गिरवी रख देता है।
लेकिन आज ईश्वरीय कृपा एवं बाबा जी के संरक्षण मे हमे एक मौका मिला है की हम भी समाज कल्याण के इस पुनीत कार्य में यथा संभव सहायता करें क्योंकि हमारा अल्प सहयोग भी किसी गरीब के दांपत्य जीवन को स्वालंबी बनाने में मदद करेगा।
धन्यवाद।