किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल घोरावल विधान सभा के क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह
आज किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मण्डल घोरावल विधानसभा के कयी केन्द्रों का निरिक्षण मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया शाहगंज डोहरी, पर भी लिमिट की समस्या किसानो ने बताया व घोरावल मण्डी के क्रय केन्द्र बन्द मिले मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीणन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा उन्होने कहा कि जो लिमिट अधिकारी बनाए हुए है दस कुण्टल प्रति बिघा उसे तत्काल बढ़ा कर बीस कुण्टल किया और जो ये केवल किसान को सत्यापन के नाम पर इधर उधर दौडा रहे हैं इसे तत्काल बन्द करिए तथा हाइब्रिड के धान को भी उतरवाइये आज जिस प्रकार से मिलरो के साथ अधिकारी साठ गांठ किये हैं यदि प्रसाशन तत्काल इन मिलरो के स्टाक की जाँच करवा ले तो पूरा दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा कि इन राईस मिलो के पास बाकी का स्टाक कहा से आया आज जिस प्रकार से एसमाई क्रय केन्द्र प्रभारी मिलरो के साथ मिलकर किसानों का शोषण कर रहे है इन सभी की जाँच की जाय किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा मांग करता है आज सत्रुधन बिन्द विवेक जाटव विजय चौहन भोलू गुप्ता अशोक पाण्डेय रामजी मिश्रा विजय बृजेश व किसान साथ रहे

















Leave a Reply