Advertisement

फुलवार में बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल

फुलवार में बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट – नितेश कुमार)

विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवार गांव में आज दिनांक 6 दिसंबर को बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सुभाष कुमार भारती (अध्यक्ष) द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों और सामाजिक समरसता के संदेश को याद किया। ग्रामीणों ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समानता और शिक्षा का मार्ग दिखाता है, जिसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव, विकास कुमार, दिलीप, कमलेश, संदीप, सुरज, सुरजदेव यादव, सुभाष भारती, उपेन्द्र राव (वाइस ऑफ सोनभद्र), मनीष आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब के योगदान, समाज सुधार, शिक्षा के प्रसार और संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अतुलनीय है और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज में वास्तविक समानता स्थापित की जा सकती है।

अंत में उपस्थित सभी लोगों ने उनके पदचिन्हों पर चलने और सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!