*सोनभद्र पुलिस का जन-जागरूकता अभियान : साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा पर छात्रों व महिलाओं को दी गई महत्वपूर्ण सीख-*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता, मिशन शक्ति तथा सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.12.2025 को जनपद के समस्त थानों पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, बालिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
*🔹 साइबर सुरक्षा जागरूकता*
मिशन शक्ति टीम द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को सरल भाषा में आधुनिक साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए—
ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा एवं व्यक्तिगत डाटा की गोपनीयता के नियम समझाए गए।
डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताते हुए यह स्पष्ट किया गया कि कोई भी सरकारी एजेंसी/पुलिस/अदालत वीडियो कॉल पर किसी को गिरफ्तार नहीं करती और किसी भी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन नहीं मांगती।
संदिग्ध लिंक, फर्जी OTP, फिशिंग कॉल/मैसेज से बचने के व्यावहारिक तरीके बताए गए।
साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर पोर्टल पर शिकायत करने की प्रक्रिया समझाई गई।
*🔹 मिशन शक्ति – महिला सुरक्षा एवं सहायता सेवाएँ*
कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया—
महिला हेल्पलाइन (1090, 112, 181), शक्ति मोबाइल की भूमिका तथा थाने पर उपलब्ध महिला हेल्पडेस्क के उपयोग पर जानकारी दी गई।
आत्मरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सावधानियाँ एवं जागरूक मानसिकता विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।
*🔹 यातायात व सड़क सुरक्षा जागरूकता*
टीम द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को सड़क सुरक्षा के मूलभूत नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया—
सड़क पार करते समय सावधानी, हेलमेट/सीटबेल्ट का अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे समझाए गए।
विद्यालय आने-जाने के दौरान सुरक्षित मार्ग चुनने तथा यातायात नियमों के पालन को जीवन रक्षा से जोड़कर समझाया गया।
मिशन शक्ति टीम ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रहें तथा अपने परिवार व समुदाय को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए सुरक्षित समाज निर्माण में सहयोग करें।















Leave a Reply