आज प्राचीन नगर मंदिर में महादेव शिव के दर्शन करें और उन्हें पूजा पाठ कराई नेपाल से घूमने आए गढ़मुक्तेश्वर मैं महादेव के दर्शन करने आए और शंकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉक्टर संकर शर्मा, बद्री तिवारी, यदुभट्टारी, चद्रपरजालि ,प्रदीप निषाद एडवोकेट विनय यादव सभासद पंडित शिव कौशिक आदि लोग सभी मौजूद रहे।।
“सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर प्रदीप रावत गढ़मुक्तेश्वर”