उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़
दिनांक – 10.03.2024
न्यूज रिपोर्टर – दीपक कुमार (शुक्लागंज उन्नाव )
{ उन्नाव के शारदा नहर में पड़ा मिला मिट्टी ठेकेदार का शव, जाँच में जुटी पुलिस }
गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे निर्माण कार्य में डलवाई जा रहीं थी मिट्टी, कुछ दिन पूर्व हुआ था कंपनी के लोगों से विवाद
मिट्टी का कार्य करने वाले एक ठेकेदार का शव उन्नाव के शारदा नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। शव नहर में पड़ा मिलने से हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चर्चा रहीं कि कुछ दिनों पूर्व मिट्टी डलवाने वाली कंपनी के कुछ लोगों से मृतक का विवाद हुआ था जिसमे दही थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। मौके पर रहीं सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। हर पहलुओं पर जांच की जा रही है गंगा एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए करीब 2 साल से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे मिट्टी डलवाने का कार्य ठेकेदार मिलन सिंह (47) पुत्र स्व. रामराज सिंह निवासी कृष्णा लोक कालोनी सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा किया जा रहा था। रविवार की सुबह ठेकेदार मिलन सिंह का शव दही थाना क्षेत्र के गौरा गॉव के पास स्थित शारदा नहर पड़ा मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँचे पुलिस बल के साथ दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने शव को नहर से निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सूचना परिजनों को दी वहीं शव नहर में पड़ा होने से हत्या की आशंका लगाई जा रही हैँ। जबकि चर्चा रहीं की मृतक मिलन का कुछ दिनों पूर्व निर्माण कार्य करवा रहीं कंपनी के कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिसमे दही थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। मामले को लेकर सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैँ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया आगे की कार्रवाई की जा रही है