ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ कुंवार विक्रान्त प्रताप सिंह सत्यार्थ न्यूज़,
– प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता के विरोध में अमरगढ़, गौरमाफी, ढकवा,रामगंज,आसपुर देवसरा समेत कई बाजारों में चिपकाएं गए पोस्टर
सांसद संगम लाल गुप्ता पर भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप।
आरोप है की भू-माफिया अनिल गुप्ता ने सांसद संगम लाल गुप्ता के सहयोग से कृषि बीज गोदाम की भूमि व बिल्डिंग पर कब्जा कर किया है अवैध निर्माण।पोस्टर में बीज गोदाम के कर्मचारीयो व क्षेत्रीय किसानों से गाली-गलौज करने का भी आरोप।आगामी आम चुनाव में दांत खट्टा कर देने वाले भयंकर विरोध का दावा।राजकीय कृषि बीज गोदाम बचाओ संघर्ष समिति के नाम से रात के अंधेरे में अज्ञात लोगो द्वारा लगाया गया पोस्टर।