रिपोर्ट – जाज़िब उमर
जनपद – मैनपुरी
जिलाधिकारी ने भोगांव स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया
मैनपुरी 29 जनवरी, 2025- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने भोगांव स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में रू. 7.29 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मनोरंजन कक्ष एवं छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति, मानकों की अनदेखी करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि.. के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता, मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये साथ ही लेबर बढ़ाकर कार्य को तत्काल पूर्ण कर विद्यालय को हेंडोवर किया जाये। उन्होने निरीक्षण के दौरान भवन में प्रयोग की गयी प्लाई, शौचालयों में लगे पॉट लोकल कम्पनी के होने, मनोरंजन कक्ष के टाइल्स का लेबल ठीक न पाये जाने, निर्माण कार्य की फिनिशिंग में मानकों की अनदेखी किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था के अभियंता को आदेशित करते हुये कहा कि जहां-जहां कमियां पायी गयी हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये, इंटर लॉकिंग में प्रयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता, मानक का विशेष ध्यान रखा जाये, जानकारी करने पर पाया कि कार्य माह जून 2019 में प्रारंभ हुआ था, कार्य दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के अभियंता ने बताया कि स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अब तक रू. 692.45 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, अवमुक्त धनराशि से भूतल एरिया में 05 डोरमैट्री, 01 डायनिंग हॉल, 01 किचन, 01 वार्डन रूम, 01 विजिट रूम, 02 शौचालय, प्रथम तल पर 08 डोरमैट्री, 01 मनोरंजन कक्ष, 01 सिक रूम, 02 शौचालय, द्वितीय तल पर 08 डोरमैट्री, 01 मल्टी परपज हॉल, 01 कॉमन रूम, 02 शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है, फिनिशिंग, खिड़की, दरवाजे का कार्य शेष है।
श्री सिंह ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय (आश्रम पद्धति) विद्यालय के निरीक्षण करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालयों में रहने छात्रों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंचे और बालिकाओं का रुटीन चेकअप कर आवश्यकतानुसार दवायें उपलब्ध करायें, छात्रों को निर्धारित मीनू के अनुसार खाना उपलब्ध हो, उनकी सुरक्षा के फुल-प्रूफ इंतजाम किए जाएं, प्रदेश सरकार द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय में कक्षा-06 से कक्षा-12 तक के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क भोजन, रहने की व्यवस्था, ड्रेस, किताब-कॉपी भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित रहकर छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान पाया कि आज बच्चों को आलू, बेंगन की सब्जी, अरहर की दाल, चावल, रोटी दोपहर के खाने में उपलब्ध करायी गयी, शासन स्तर से प्रति छात्र रू. 75 प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है, विद्यालय में 217 छात्र पंजीकृत हैं, जिन्हें मीनू के अनुसार सुबह का नाश्ता, दोपहर, शाम का भोजन समय से उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कक्षा-06 में पंजीकृत 38 छात्रों के सापेक्ष 31, कक्षा-07 में पंजीकृत 45 छात्रों के सापेक्ष 36, कक्षा-08 में 36 के सापेक्ष 30, कक्षा-09 में 30 के सापेक्ष 25, कक्षा-10 में 44 के सापेक्ष 39, कक्षा-11 में 15 के सापेक्ष 14 एवं कक्षा-12 में 04 के सापेक्ष 03 छात्र उपस्थित मिले।
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्यालय की प्राथमिकता पर रंगाई-पुताई कराना सुनिश्चित करें, विद्यालय में अध्यनरत् छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय का निर्माण 2008 में हुआ था, विद्यालय का संचालन प्रारंभ होने पर यह विद्यालय उ.प्र. बोर्ड के माध्यम से संचालित हुआ था, वर्ष 2011 से विद्यालय सी.बी.एस.ई. बोर्ड के अन्तर्गत संचालित है। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार के अलावा अन्य शिक्षक, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार उपस्थित रहे।