० केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल देव सिंह एक साथ मंच पर ०
{™कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल देव सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा }
रायबरेली – के विधानसभा सलोन पहुंची अमेठी लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा सलोन से कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल देव सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा आज उन्होंने स्मृति ईरानी के साथ मंच पर ज्वाइन किया भाजपा l भाजपा में शामिल राहुल देव सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर सुखद महसूस हो रहा है।स्मृति ईरानी जी ने कहा शायद इतिहास में पहली बार ऐसा होगा की स्मृति ईरानी और राहुल एक साथ मंच पर हैं l और उन्होंने हंसते हुए कहा कि उस वाले राहुल का तो पता नहीं l इस वाले को बताना है l की जनता ने जो उम्मीद लगाई है उसपे पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ खरा उतरना है ।।।
रिपोर्ट – राहुल की खास रिपोर्ट,सत्यार्थ न्यूज़
















Leave a Reply