० विधायिका श्री अदिति सिंह द्वारा भव्य शोभा यात्रा शिव बारात निकाली गई शिव बारात में हजारों कि संख्या में भक्तगणों ने बड़ी धूम धाम से शोभा यात्रा निकाली ०
रायबरेली… से सदर विधायिका श्री अदिति सिंह द्वारा भव्य शोभा यात्रा शिव बारात निकाली गई शिव बारात में हजारों कि संख्या में भक्तगणों ने बड़ी धूम धाम से शोभा यात्रा निकाली श्री विधायिका द्वारा सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए बस स्टॉप सुपर मार्केट घंटाघर रेलवे स्टेशन होते हुए श्री राम जेथालीश्वरे मन्दिर जहानाबाद चौकी के पीछे धुन्नी सिंह नगर…..श्री विधायिका जी ने बताया कि हम शिव परिवार की स्थापना कर रहे हैं कल विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है आप सब सादर आमंत्रित हैं यहां पर पूर्व में माता रानी का दरबार स्थापित किया गया था यहां पर दो बहुत प्राचीन मन्दिर बजरंग बली शिव जी का था लेकिन शिव लिंग स्थापित नहीं थी शिव लिंग कल स्थापित की जाएगी
० ब्यूरो चीफ वैभव सोनकर ०