Advertisement

बहराइच : शिवपुर चौराहे के पास पुलिया से टकराकर नीचे भरे पानी में गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत।

www.satyarath.com

• शिवपुर चौराहे के पास पुलिया से टकराकर नीचे भरे पानी में गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत।

www.satyarath.com

खबर शिवपुर बहराइच : बाइक सवार दो चालकों की अनियंत्रित होकर शिवपुर चौराहे के पास पुलिया से टकराकर नीचे भरे पानी में गिरने से हुई एक ब्यक्ति की मौत, एक हुआ घायल —

सूत्रों के मुताबिक जवाहर पुत्र राम मूरत उम्र 22 वर्ष व अर्जुन पुत्र इतवारी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम-दुईजीपुरवा,दा०-बल्दूपुरवा, थाना- खैरी-घाट, के दोनों ब्यक्तिC.H.C शिवपुर में अपनी बहन की इलाज करवाने जा रहे थे,शिवपुर चौराहे के पास पुलिया से टकराकर नीचे भरे पानी में गिर गए ।पुलिया के नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति का पैर टूट गया।

उपस्थित लोगों ने स्थानीय प्रधान व पुलिस को सूचना दिया, सूचना पाकर प्रधान गौतम गुजराती, शिवपुर चौकी पुलिस स्टाफ S. I. राजेश पांडे जी व कांस्टेबल राजा साहब अंकुर जी, दीवान अजय कुमार ,मौके पर पहुंचे। दोनों व्यक्तियों को पानी में से बाहर निकलवा कर घायल व्यक्ति अर्जुन पुत्र इतवारी को इलाज के लिए C.H.C.शिवपुर रवाना किया । मृत्यु व्यक्ति जवाहर पुत्र राम मूरत का शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेज दिया गया।

Reporter -Prem Narayan Sukla Mihinpurwa Bahraich Uttar pradesh

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!