आज सुबह सवेरे की खास खबरें
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, रन फॉर यूनिटी को सीएम योगी करेंगे फ्लैग ऑफ, आज सुबह 8 बजे सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी, 5 कालीदास मार्ग से CM योगी करेंगे फ्लैग ऑफ, सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर जाएंगे, मेरठ में राज्य बीमा अस्पताल के भूमि पूजन में शामिल होंगे, कंकरखेड़ा में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का भूमि पूजन , पीएम मोदी भी भूमि पूजन में वर्चुअल हो सकते हैं शामिल , 148 करोड़ की लागत से होना है ESI अस्पताल का निर्माण, अखिल भारतीय आयुर्वेद का 9वां समारोह आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगा समारोह, वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी , दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा आज, मेरठ में राज्य बीमा अस्पताल के भूमि पूजन में शामिल होंगे, कंकरखेड़ा में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का भूमि पूजन, पीएम मोदी भी भूमि पूजन में वर्चुअल हो सकते हैं शामिल, 148 करोड़ की लागत से होना है ESI अस्पताल का निर्माण।
➡लखनऊ- अखिल भारतीय आयुर्वेद का 9वां समारोह आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगा समारोह, वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी , दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम।
➡लखनऊ – थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के निवासगंज में दबंगों का आतंक, रात में देर रात लाल कलर की इयोन गाड़ी की क्षतिग्रस्त , पीछे के बैक साइट को तोड़कर फरार हुए दबंग , घटना के बाद पुलिस की फुट पेट्रोलिंग पर उठे सवाल, थाना ठाकुरगंज के निवासगंज क्षेत्र की घटना।
➡लखनऊ – कार चालक ने मारी कई गाड़ियों में टक्कर, कार, बाइक और स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, वाहन सवार 2 युवतियां, 1 महिला, 1 पुरुष घायल, घायलों में एक युवती गंभीररुप से हुई घायल, घटना को अंजाम देकर चालक मौके से हुआ फरार, चिनहट थानाक्षेत्र के चिनहट तिराहे का मामला।
➡लखनऊ – सड़क किनारे घायलावस्था में मिला युवक, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया था भर्ती , इलाज के दौरान घायल युवक की हुई मौत, पुलिस युवक की जानकारी जुटाने में लगी, विभूतिखंड के तकवा गांव के पास मिला था युवक।
➡लखनऊ- दीपोत्सव पांच के बदले छह दिन होगा, धनतेरस का त्योहार आज मनाया जाएगा, दीपोत्सव की शुरुआत आज से होगी, इस बार दो दिन मनाएं दिवाली का त्योहार, अमावस्या 31 अक्तूबर दिन से एक नवंबर की शाम तक, धनतेरस का शुभ मुहूर्त शाम 6.20 से 8.16 तक।
➡लखनऊ- एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई पूरी की गई, जांच के दायरे में 150 बेनामी फ्लैट, कादिर से लगातार हो रही है पूछताछ, करीब 2000 फ्लैट व जमीनों के दस्तावेज की जांच, दस्तावेजों की जांच के बाद जारी होगा नोटिस।
➡लखनऊ- पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव से ईडी ने की पूछताछ, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बयान दर्ज, एनआरएचएम घोटाले में पत्नी और भाई के साथ हुए थे नामजद।
➡लखनऊ- 27 सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूलों की डीपीआर तैयार, प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई, मिलेंगी सुविधाएं, प्रदेश की 8000 न्याय पंचायतों में बनेंगे स्कूल, स्थापना को लेकर उच्च स्तर से मॉनिटरिंग हो रही।
➡अलीगढ़ – तेज रफ़्तार कैंटर ने तीन लोगों को रौंदा, सभी की मौत, पहले एक बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत, ईंटों के चट्टे के सहारे खड़े अधेड़ को मारी टक्कर, मौत, विवेक, शनि और हरिओम की सड़क हादसे में मौत हुई, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस व सीओ छर्रा महेश कुमार, तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दादों थाना इलाके के नीलाधर इंटर कॉलेज की घटना।
➡कानपुर – बिजली चोरी में पार्षद, पूर्व पार्षद समेत 19 पर FIR, चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बनाने का आरोप , टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई , एसडीओ की तहरीर पर मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, पूर्व पार्षद मोहम्मद हाज़ी वसी, पार्षद लियाक़त ने की अभद्रता, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी- एडीसीपी सेंट्रल, जनपद के चमनगंज थानाक्षेत्र का है पूरा मामला।
➡मेरठ- सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 6 झुलसे, खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ था लीक, पति-पत्नी और 4 बच्चे बुरी तरह से झुलसे, पड़ोसियों ने झुलसे परिवार को अस्पताल में कराया भर्ती, कॉल करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग, थाना टीपी नगर क्षेत्र के मुल्तान नगर का मामला।
➡मऊ- तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पुलिस बूथ से टकराई , शाहरुख पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पर है बूथ , आधी रात नशे में धुत चालकों ने मारी टक्कर, कार सवार गाड़ी छोड़कर भागे, चालक हिरासत में, थाना कोतवाली स्थित रेलवे मोढ पुलिस बूथ की घटना।
➡अम्बेडकरनगर – तेज रफ़्तार दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर , सड़क हादसे में एक की मौत, आधा दर्जन घायल , हादसे के बाद घटना स्थल पर मची चीख पुकार, पुलिस ने लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल, अस्पताल में ईलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत, टांडा कोतवाली क्षेत्र के खेतापुर के पास की घटना।
➡मेरठ- हाइड्रोजन पैरा ऑक्साइड गैस के टैंकर में हुआ रिसाव, फैक्ट्री मालिक ने टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कराया, रिसाव होता देख फैक्ट्री, आसपास के इलाके में हड़कंप, दमकल की गाड़ियों ने टैंकर पर किया पानी का छिड़काव, वक़्त रहते एलर्ट होने से बड़ा हादसा टला, थाना इंचौली क्षेत्र की आनंद फैक्ट्री का मामला।
➡अयोध्या- सरयू तट पर सजे दीपो की आज होगी गिनती, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम आज गिनती करेगी, 55 घाट पर 28 लाख दीए बिछाने का काम जारी, दीपोत्सव को अलौकिक बनाने में प्रशासन ने झोंकी ताकत, 30 हजार वॉलेंटियर्स घाटों पर दीये सजाने में जुटे।
➡बहराइच – 16 नवंबर तक सभी प्रकार की छुट्टियों पर लगी रोक, त्यौहार के दौरान ड्यूटी पर आयेंगे अधिकारी व कर्मी, सांप्रदायिक त्यौहार सुरक्षा व्यवस्था के चलते लिया गया फैसला, DM सभी अधिनस्त कार्यालयों का करेंगी निरीक्षण, सुबह 10 से शाम 5 तक खुलेंगे सभी अधिनस्त कार्यालय।
➡बहराइच – तहरीर देने से नाराज दबंगों ने PRD महिला जवान को पीटा, ड्यूटी से घर पहुंची पीड़िता को पीट पीटकर किया लहू-लुहान, महिला थाने में तैनात है घायल PRD महिला जवान रीना देवी, काशीराम कालोनी की निवासी है 34 वर्षीय घायल पीड़िता, कोतवाली देहात में 4 आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज।
➡औरैया- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बाइक सवार मंजेश की टक्कर लगने से हुई मौत, युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, दिबियापुर बेला मार्ग पर पटना नहर पुल के पास की घटना।
➡बस्ती- अमहट घाट पर भव्य कुमार आरती का हुआ आयोजन, मुख्य अथिति के रूप शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक , डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने दिया विवादित बयान, मैं किसी लारेंस को नहीं जानता ये काम सरकार कर रही- राघवेंद्र , ‘बीजेपी सरकार 200 से 300 साल पुराना कचड़ा साफ कर रही’ , आयोजन में शामिल होंने भारी संख्या में पहुंचे लोग, नदी को स्वच्छ निर्मल व अविरल बनाने का लिया संकल्प।
➡मिर्जापुर – मेडिकल कॉलेज में पहली बार पूर्णकालिक प्राचार्य नियुक्ति , डॉ संजीव कुमार सिंह बनाए गए पूर्णकालिक प्राचार्य, शनिवार को लखनऊ में पद के लिए हुआ था साक्षात्कार, मां विंध्यवासिनी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का मामला।
➡कन्नौज- मिलावट के खिलाफ अभियान में तिर्वा, छिबरामऊ में छापा , एसडीएम कि अगुवायी में खाद्य टीम ने की छापेमारी, अमूल प्लांट के पास ढाई कुंतल दूषित दूध किया नष्ट, दूध की दुकान से टीम ने नमूने लेकर परिसर किया सीज, छिबरामऊ में टीम ने 14 कुंतल सोनपापड़ी की सीज,, बिना लाइसेंस मिठाई काम करने पर भी लगायी रोक।
कन्नौज- पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव पर तय हुये आरोप, पॉस्को कोर्ट में पुलिस के लगाये सभी आरोपों पर चलेगा ट्रायल, नवाब के अधिवक्ताओं ने कई धाराओं पर जतायी थी आपत्ति, शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे मामले को लेकर बोले, कोर्ट ने बुआ और नीलू पर भी आरोप किये तय- नवीन, कोर्ट पुलिस के लगाये गये आरोपों पर करेगी सुनवाई- नवीन, 12 नवंबर से नाबालिग से दुष्कर्म मामले में शुरू होगा ट्रायल।
➡मेरठ – जिले को आज मिलेगी ESI अस्पताल की सौगात , प्रधानमंत्री की वर्चुअल मौजूदगी में CM करेंगे शिलान्यास, मार्शल पिच पर ₹148 करोड़ की लागत से अस्पताल , ESI अस्पताल से एक लाख से ज्यादा परिवारों को लाभ, दोपहर 12 बजे मार्शल पिच पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, ESI अस्पताल के लिए भूमि पूजन करेंगे सीएम योगी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल रहेंगे, बीते कई वर्षों से 100 बैड ESI अस्पताल की रही मांग।
➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में सवारियों से भरा ई रिक्शा पलटा, ई रिक्शा में सवार ड्राइवर समेत चार लोग घायल, घायलों को राहगीरों की मदद से पहुंचाया सीएचसी बछरावां, दो महिलाओं की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की घटना।
➡कन्नौज – गबन के आरोप में हटाए गये बीडीओ अमित कुमार सिंह, डीएम ने बीडीओ सदर अमित कुमार सिंह को भेजा तालग्राम , तालग्राम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बनकर गये अमित कुमार, राम औतार सिंह बने सदर के अतिरिक्त मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, बीडीओ सदर के खिलाफ कल दर्ज हुआ था मुकदमा।
➡कन्नौज – लाइब्रेरी से छात्र की साइकिल हुई चोरी, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किसवापुर की घटना।
➡गोंडा – दावत का खाना खाकर 76 लोग हुए बीमार , उल्टी दस्त के साथ बुखार से हुए हैं बीमार, फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर पहुंची टीम, 37 लोगों का किया गया प्राथमिक उपचार, बीमार 39 लोग हॉस्पिटल हुए एडमिट, एफएसडीए ने लिया खाने का सैंपल, बेलसर के जबरनगर में थी दावत पार्टी।
➡कौशाम्बी- देवी झारखंडी माता मंदिर से मूर्ति हुई चोरी, चोरों ने मंदिर से प्राचीन मूर्ति गायब किया , मंदिर निर्माण के दौरान खुदाई मे मिली थी मूर्ति, ग्रामीणों ने मंदिर में मूर्ति को किया था स्थापित , धीरेंद्र सिंह ने मामले की थाना में दी तहरीर, पश्चिम शरीरा थाना के पूरब शरीरा का मामला।
➡रामपुर – दो मासूमों ने किया कीटनाशक का सेवन, सेवन करने से मासूमों की हालात बिगड़ी, दोनों मासूम बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, थाना अजीमनगर के करनपुर गांव की घटना।