अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
बनारस स्टेशन भी हुआ डिजिटल पेमेंट सिस्टम अब QR कोड से करिए किराये का भुगतान, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे का अहम कदम
बनारस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अब QR पेमेंट की शुरुआत कर दी गई है। जिससे यात्रियों को अब पेमेंट करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर पर फेयर रिपीटर में यूपीआई से भुगतान की सुविधा को सफलता पूर्वक प्रारंभ कर दिया गया है। भारतीय रेलवे पर फेयर रिपीटर में क्यू आर कोड की सुविधा उपलब्ध कराने वाला वाराणसी पहला रेल मंडल है। इसके तहत अब पैसेंजर UTS Ticket लेते समय UPI से सीधे स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इस सुविधा हेतु प्रोग्राम बनाने में (C R I S) रेलवे सूचना प्रणाली संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कैसे करेगा काम?
इस सर्विस के जरिए यात्रियों को उनके गंतव्य की जानकारी UTS काउंटर पर बताई जाएगी। जिस पर उनके ट्रवेल का पूरा डिटेल होगा। साथ ही उस पर QR कोड भी जेनेरेट होगा। जिसे स्कैन करने पर टिकट का फेयर उनके मोबाइल में आ जायेगा। जिसे पैसेंजर यूपीआई/बैंकिग ऐप/ई वालेट से भुगतान कर अपना टिकट प्राप्त कर सकता है।