• सडक में जगह जगह गडढे गडढा मुक्त सडक की पोल खोल रहें हैं।
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : प्रदेश सरकार की गडढा मुक्त सडक की हवा निकाल रहें हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सफदरगंज बदोसरांय मार्ग शारदा सहायक समान्तर नहर तूलीपुर खोर एत्मादपुर होते हुए सिरौलीगौसपुर तक सडक में जगह जगह गडढे गडढा मुक्त सडक की पोल खोल रहें हैं।
बताते चलें कि सफदरगंज से बदोसरांय मार्ग शारदा सहायक समान्तर नहर से तूलीपुर होते हुए खोर एत्मादपुर सिरौलीगौसपुर तक लोक निर्माण विभाग की सडक में कई स्थानों पर जान लेवा गडढे हैं जब कि उत्तर प्रदेश की सरकार गडढा मुक्त सड़कें हों की हामी भर रही है। लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता सड़कों को गडढा मुक्त करने की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। विदित रहे कि तहसील रजिस्ट्री पोस्ट आफिस, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी इसी मार्ग से आते जाते हैं।