रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में अपने यादगार बारह वर्षों को अंतिम अलविदा कहने के लिए पुरानी यादों में डूबे हुए पहुंचे। छात्र
विदाई समारोह का आयोजन उनके जूनियर्स ग्यारहवीं, के छात्रों द्वारा स्टारी नाईट थीम पर किया गया।
आगरा।“जीवन की रेस एक लम्बी और संघर्षपूर्ण यात्रा है। सफलता वहीं दिखती है जो धैर्य, संघर्ष और स्थिरता के साथ अग्रसर होता है। जीवन में महत्वपूर्ण यह है कि हम कितनी देर तक अग्रसर रह सकते हैं, न कि कितनी तेज भाग सकते हैं। यही हमें सफलता की दिशा में ले जाता है।”
सोच से कहां मिलते हैं, तमन्ना के शहर,
चलने की जिद्द भी जरूरी है, मंजिलों के लिए।
आज दिनांक 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को एक नई शुरुआत की दहलीज पर सिल्वर एवं ब्लू कलर् में सजे-धजे लड़कियां और लड़के होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में अपने यादगार बारह वर्षों को अंतिम अलविदा कहने के लिए पुरानी यादों में डूबे हुए पहुंचे। विदाई समारोह का आयोजन उनके जूनियर्स ग्यारहवीं, के छात्रों द्वारा स्टारी नाईट थीम पर किया गया। स्कूल में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सभी सितारों से जगमग करती हुई चांदनी रात में एकत्र हुए हों।
इस इवेंट लिए निर्णायक जज के लिए मिसेज दीप्ति जैन जो कि एक प्रसिद्ध वास्तुविशेषज्ञ हैं, उनके साथ चेयरमैन संजय तोमर एवं सिटी कॉर्डिनेटर ऋचा शर्मा ने अदा की । कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक जज के साथ चेयरमैन संजय तोमर , प्रधानाचार्या सोनिका चौहान , सिटी कॉर्डिनेटर ऋचा शर्मा, कॉर्डिनेटर इति सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने म्यूजिक शिक्षक नरेंद्र वर्मन के साथ एक शानदार गीत प्रस्तुत किया। सीनियर्स के लिए जूनियर्स ने नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दिन का सबसे शानदार शो मिस्टर एंड मिस एच.पी. जे. सी. कॉन्टेस्ट था। जिसके लिए
छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में ट्राफियां और उपहार प्रदान किए गए। मिस्टर इंटलेक्ट अश्विनी कुमार,एवं मिस इंटलेक्ट गर्ल वेदिका रिखारी, मिस्टर स्टारी नाईट मेल प्रियांशु कुमार, मिस स्टारी नाईट्स फीमेल चंचल, मिस्टर इंट्रोवर्ट कियांश जैन और मिस इंट्रोवर्ट नीलम सिंह ,मिस्टर चार्मर मेल शौर्य पाराशर, मिस चार्मर फीमेल नवीहा शेख, मिस्टर जोकस्टार पर्सन, अनुज कुशवाह , मिस शेक्सपियर श्रेया दीक्षित, एवं मिस्टर गाइडिंग स्टार हर्षित सिंह,मिस्टर स्वेगरर अर्पित चौहान, आई एम ऑलवेज राइट पर्सन चाहत ,मिस्टर ड्रामा किंग हर्षवर्धन ,के खिताब से नवाजा गया।
मिस एच पी जे सी मिस भूमि टेकवानी एवं मिस्टर एच पी जे सी का ताज हर्षित नेगी ने हासिल किया। उन्हें गिफ्ट हैम्पर्स से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर
अध्यक्ष संजय तोमर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभी के सफल भविष्य की कामना की।
इस समारोह का संचालन कक्षा ग्याहरवीं के विद्यार्थी कृष्णा शिवहरे एवं रंजना सिंह द्वारा किया गया था। प्रिंसिपल सोनिका चौहान ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ,आयोजन को सफल बनाने में ग्यारहवीं के छात्रों के प्रयासों की सराहना की। फेयरवेल को आकर्षक बनाने में स्कूल कोरियोग्राफर सौरभ निमल की प्रमुख भूमिका रही साथ ही इवेंट की साज सज्जा के लिए आकांक्षा भदौरिया, शिल्पी जैन एवं रूपेश कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान अध्यक्ष संजय तोमर ने उन सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया जिन्होंने
इस इवेंट को यादगार पल बनाने में योगदान दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया।