बिग ब्रेकिंग न्यूज़ (ताजा न्यूज़)
रिपोर्टर सफदर इसरार खान/परवेज आलम
01 /10 /2024
(क्राइम रिपोर्टर/ रिपोर्टर)
सत्यार्थ न्यूज़, सुलतानपुर
• सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, राइफल की नली जबड़े के नीचे से सिर में घुसी।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी अमेठी के 36 ही वर्षीय मानसिक तनाव से ग्रस्त जवान सुशांत कुमार सील पुत्र प्रदीप कुमार सील ने अपनी राइफल से गले के नीचे सेए चलाई गोली, गोली की तीव्रता से राइफल की नली जबड़े के नीचे से सिर के ऊपर निकल गई, जवान की मौके पर ही तड़प तड़प कर हुई मौत। राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचे शव की स्थिति भयावह, राइफल के साथ ही जवान का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, राइफल के फायर होने का चक्र पूरा हुए बिना शव से नली निकालना असंभव। सीआरपीएफ चिकित्सकों की टीम पहुंची पोस्टमार्टम हाउस।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर