गंगेश कुमार पाण्डेय/सफदर इसरार खान (ब्यूरोचीफ/ क्राइम रिपोर्टर) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
01/ 10 / 2024
• माननीय सांसद जी के आवाहन पर सजा जनता दरबार,नहीं पहुंचे सांसद राम भुवाल, भूख प्यास से जनता निराश, बेहाल।
सत्यार्थ न्यूज़ (सुलतानपुर)
माननीय सांसद राम भुवाल के के आश्वासन पर जनता पहुंची जनता दरबार सुबह से बैठी भूखी प्यासी जनता निहारती रही। नहीं आए माननीय सांसद राम भुवाल। पहली बार सांसद की “जनता दरबार” आए फरियादी सिर्फ अपनी उंगलियों पर यह जोड़ते रहे कि हम गरीब लोगों का आने-जाने में खून पसीने की गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च हो गया। हम लोगों की पीड़ा से सांसद जी को क्या फर्क पड़ता है। आपस मे कानाफूसी करते रहे,आगे इनसे क्या उम्मीद की जाए, पहले ही दिन भरोसा और विश्वास हुआ तार तार।
Leave a Reply