Advertisement

50 हजार से अधिक अभियुक्तों को कराई गई सजा

रिपोर्टर करन तिवारी

50 हजार से अधिक अभियुक्तों को कराई गई सजा

लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति तथा अपराध होने पर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर कठोर सजा सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा इस पर और अधिक बल देते हुए अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से पहली जुलाई 2023 से प्रदेश में ‘आपरेशन कनविक्शन’ अभियान संचालित कराया जा रहा है। इस अभियान को प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित किए जाने के लिए एडीजी अपराध को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अभियान के अन्तर्गत माफिया, महिला एवं बच्चों से

ऑपरेशन कनविक्शन अभियान

सम्बन्धित अपराध, सनसनीखेज अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, अवैध धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों के 20-20 अभियोगों को प्रतिमाह चिन्हित कर सजा दिलाने को प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। अभियान के प्रभावी संचालन हेतु एडीजी अपराध के पर्यवेक्षण में एक पोर्टल ‘इन्वेस्टीगेशन, प्रासिक्यूशन एवं कनविक्शन’ प्रयोग में लाया जा रहा है, जिसमें समस्त सजाओं व चिन्हित प्रकरणों की विगत

1 वर्ष की प्रतिदिन की प्रगति को जनपदों/ कमिश्नरेटों द्वारा फीड किया जाता है।

इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार कहा कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशन मे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ऑपरेशन कनविक्शन के तहत माफिया, महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराध, और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर कठोर सजा सुनिश्चित करने के प्रयास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।

अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर, वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन और अभियोजन विभाग के समन्वय से न्यायालय मे प्रबल पैरवी कर हम उनको न्यूनतम समय मे दण्डित करा रहे हैं ताकि जनता के मन में आपराधिक न्याय प्रणाली और पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे। 13 महीने 10 दिनों में 50,010 अपराधियों को सजा दिलाना हमारे संकल्प और कार्यकुशलता का स्पष्ट प्रमाण है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!