सीएमएचओ ने छोटी सरवन में निजी क्लिनिकों पर मारा छापा, एक बंद मिला
पश्चिम बंगाल का व्यक्ति कर रहा था इलाज, स्वयं ने बताया 12वीं पास
संवाददाता पूर्णानंद
बांसवाड़ा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने छोटी सरवन में दो क्लिनिक पर छापा मारा। हालांकि इसमें से एक बंद मिला और दूसरे के पास किसी भी प्रकार की डिग्री नहीं मिली। इलाज करने वाले व्यक्ति स्वयं ने बताया कि वह केवल 12वीं पास है। इस पर सीएमएचओ डॉ ताबियार ने वहां पर इलाज करा रहे लोगों को सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा और इस दौरान एकत्रित हुए लोगों को उन्होंने अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों में इलाज करने बजाए सरकारी अस्पताल में जाने की अपील की।
डॉ. ताबियार ने आमजन को बताया कि पश्चिम बंगाल का एक व्यक्ति बिना किसी कागजात के इलाज कर रहा है।
यदि किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है तो यह तो भाग जाएंगे, नुकसान हमारा होगा। पूछताछ पर संचालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से है। उसने अपना नाम सदान्नंद बताया। डॉक्यूमेंट मांगने पर वह पेश नहीं कर पाया। वहीं संचालक स्वयं एक उसी कमरे में निवास कर रहा है, जहां पर क्लिनिक चला रहा है।
एहतियात तौर पर क्लिनिक को सील कर दिया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर भी टीम में शामिल रहे। बीसीएमओ डॉ. मुकेश मईड़ा को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान स्वास्थ्य भवन में मिली शिकायत के आधार पर तिरूपति दवाखाना पर भी दौरा किया। लेकिन वह बंद मिला। आपसपास पूछताछ पर पाया कि प्रतिदिन अस्पताल खुलता है, लेकिन आज बंद है। इस पर बीसीएमओ को आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।