Advertisement

जौनपुर : जिला चिकित्सालय जौनपुर का डी० एम० और सी० एम० ओ० ने किया औचक निरीक्षण।

www.satyarath.com

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

• जिला चिकित्सालय जौनपुर का डी० एम० और सी० एम० ओ० ने किया औचक निरीक्षण।

www.satyarath.com

जौनपुर : जिला चिकित्सालय जौनपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें डीएम रविंद्र कुमार मंदर और मुख्य चिकित्सअधिकारी ( सीएमओ ) डॉक्टर लक्ष्मी सिंह रही।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया और आकस्मिक ओ0पी0डी0 के वेटिंग हाल में बैठे मरीजो से वार्ता भी की। आकस्मिक ओ0पी0डी0 में ए0सी0 के खुले स्थान को बन्द कर फोटोग्राफ प्रेषित करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।

www.satyarath.com

फायर फायटिंग से सम्बन्धित कार्यो को पूर्ण कर रही कार्यदायी संस्था को समस्त अभिलेखों के साथ मिलने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। इलेक्ट्रीक आडिट एवं फायर आडिट हेतु सहायक अभियन्ता, (विद्युत) कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ मिलने हेतु निर्देशित किया। फायर आडिट के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया कि समस्त स्टाफ को प्रशिक्षित होना चाहिए। इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनो से औषधि एवं चिकित्सक के राउण्ड के बारे में जानकारी ली। इमरजेन्सी वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स से मानदेय के बारे में भी जानकारी ली।

आई वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड के बाहर अंधेरा पाया गया जिसपर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर को निर्देशित किया कि 02 से 03 लाइट का पोल लगाया जाय। एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चों को और बेहतर सुविधा दिये जाने हेतु निर्देशित किया।

www.satyarath.com

एन0आर0सी0 में स्टाफ को बढ़ाने तथा एन0आर0सी0 की गाइड लाइन उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। समय अपरान्ह् 03.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक के टाइम में तैनात पी0आर0डी0 अनुपस्थित पाये गये, नये सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति तथा गार्ड रूम स्थापित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!