• गोरखपुर में चार दिनों तक रहेगी स्कूलों की छुट्टी……
• 23 24 और 25 को चलेगी पुलिस भर्ती परीक्षा 26 को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी…….
गोरखपुर में 23 24 अगस्त को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे । क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आयोजित होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा 23 24 और 25 अगस्त 2024 को तय है । इन तारीखों में होने वाली परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को शहर में आने जाने की संभावना है साथ ही, 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा । जिसके कारण शहर में भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना है । इसे लेकर डीएम कृष्णा करुणेश ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया है ।
इस डिसीजन का उद्देश्य परीक्षार्थियों और आम जनता के मूवमेंट को सुगम बनाना है और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करना है ।प्रशासन का मानना है कि इससे शहर में होने वाली भीड़ भाड़ और ट्रैफिक की अवस्था को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी । जिससे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होगी,और शहर के अन्य नागरिक सुगम ट्रैफिक का लाभ उठा सकेंगे।