जिला: चित्तौड़गढ़
ख़बर लोकेशन: राशमी
स्थानीय रिपोर्टर: शंभू लाल आचार्य
मोबाइल: 9950689733
रक्षाबंधन पर पंचमुखी बालाजी का किया आकर्षक श्रृंगार
राशमी। यहां कस्बे के कुंड पर विराजमान पंचमुखी बालाजी का रविवार को रक्षाबंधन की मौके पर आकर्षक श्रृंगार किया गया। पुजारी सोनू शर्मा ने बताया कि कपासन के कारीगर रतन सिंह रावत ने पंचमुखी बालाजी का सिंदूर,मालीपत्र सहित विविध सामग्री से आकर्षक श्रृंगार किया।