संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली जिले के साथ सतारा और कोल्हापूर जिले मे बारिश का जोर कम होता हुवा दिखाई दिया । पिछले दो दिनो से कोयना और वारणा बांध के बँक वॉटर मे भी बारिश का जोर कम हुवा है । लेकिन दोनो बांध के सुरक्षितता देखते हुवे पानी का छोडे जाना कायम है । इसी कारण आयुर्विन पूल के नजदिक जलस्तर ४०.२ मापा गया । लेकिन आज सुबह से यह जलस्तर कम होता हुवा नजर आया है जो कि नागरिको के लिये अच्छी बात है । कल रात जलस्तर ४० ४ मापा गया लेकिन आज सुबह ४०.२ मापा गया जो कि कर्नाटक राज्य के अलमट्टी बांध परियोजना के प्रशासन ने दो लाख से भी जादा क्युसेक्स पानी छोडना जारी रखा है इसकी वजह से सांगली कि संभावित बाढ स्थिती अभि थोडी सी खतरे से बाहर है । जिला प्रशासन और नगर निगम के अच्छे समन्वय से नागरिको को सुरक्षित जगह पहिले से हि स्थलांतरित कर दिये जाने से कोई अनुचित घटना नही घटी है । खुद्द नगर निगम के आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) नागरिको से फेस टू फेस बात कर रहे है ।
Leave a Reply