संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली जिले मे भारी बारिश आज भी जारी है वारणा बांध परियोजना मे बडी मात्रा मे पानी जमा होने से वारणा बांध से चारो दरवाजे खुले कर दिये गये है नतिजे मे सांगली के कृष्णा नदी का जलस्तर मे बढ़ोतरी जारी है । सतारा जिले मे स्थित कोयना बांध परियोजना से डॅम फूट पावर हाऊस से भी पानी छोड़ा जा रहा है सांगली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को नगर निगम के आयुक्त शुभम गुप्ता के आदेश नुसार सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है इसमें लगभग पचास से भी जादा नागरिक शामिल है और सत्तर से भी जादा जानवर शामिल है । आयुक्त शुभम गुप्ता ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन की सलाह के अनुसार सामग्री अपने साथ लेकर सुरक्षित स्थान पर चले जायें’ आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) ने मिरज के कृष्णा घाट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को भेट दि और नागरिकों से चर्चा की । मिरज मे आज सुबह आठ बजे .जलस्तर ४४.८ फीट था ।
Leave a Reply