Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

संवाददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद मांगा, NEET, कांवड़ यात्रा और बिहार को विशेष दर्जे का मुद्दा उठा; कल से मानसून सत्र

*2* नेमप्लेट विवाद पर बोले बाबा रामदेव- योगी सरकार का फैसला उचित, दुकानदारों को नाम बताने में दिक्कत क्यों?

*3* नेमप्लेट विवाद पर NDA के अहम सहयोगी ने किया UP सरकार का विरोध, जयंत चौधरी बोले- क्या कुर्ते पर भी लिख लें नाम?

*4* नाम ने छीना काम… हिंदू-मुस्लिम मालिकों ने कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहा

*5* सरकार के आदेश ने न केवल मुस्लिम मालिकों और उनके कर्मचारियों की कमाई पर असर डाला है, बल्कि हिंदू मालिकों के भोजनालयों में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों पर भी असर डाला है

*6* चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की पहली रिपोर्ट, स्पीड 3-गुना ज्यादा थी, ट्रैक में गड़बड़ी थी, हादसे के बाद कॉशन मिला; 5 अफसरों ने लापरवाही मानी

*7* सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेम प्लेट मामला, योगी सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका पर कल सुनवाई

*8* इस बजट में सेक्शन 80C में भी बदलाव हो सकता है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना, ईपीएफ, पीपीएफ, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम, नेशनल पेंशन सिस्टम आदि योजनाओं में निवेश करने पर आपको 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

*9* मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बजट में सरकार इस छूट को बढ़ाकर दो से तीन लाख रुपये कर सकती है। इससे देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। इनकम टैक्स के एक्ट 80C में पिछले कुछ सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया है

*10* टीएमसी की रैली में CM ममता बोलीं- महिलाओं को आरक्षण न दे सकी BJP, अखिलेश ने कहा- जल्द गिर जाएगी NDA सरकार

*11* बिहार में कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट नहीं लगेंगी, बीजेपी मंत्री नितिन नवीन ने कर दिया साफ

*12* केरल में 14 साल के लड़के की निपाह-वायरस से मौत, रिश्तेदारों को निगरानी में रखा गया; 2018 के बाद राज्य में 5वीं बार फैला संक्रमण

*13* पुणे में महिला को मुक्का मारा, नाक से खून निकला, कार को पास नहीं देने पर नाराज हुआ बुजुर्ग, स्कूटी सवार महिला को बीच सड़क पीटा

*14* एशिया कप के मैच में यूएई को भारत ने दिया 202 रनों का लक्ष्य, हरमन और ऋचा ने ठोके अर्धशतक

*15* गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, NDRF तैनात, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 11 की मौत; 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट,मुंबई में भारी बारिश से हवाई सेवा प्रभावित, मौसम को लेकर CM शिंदे ने अधिकारियों को किया अलर्ट, दुसरी और शहर में भी मुसलाधार बारिश शुरू

*16* बंगलादेश में हिंसा से बिगड़ रहे हालात, भारतीयों की वापसी के लिए BSF ने संभाला मोर्चा; बॉर्डर पर जवान हाई अलर्ट पर

*17* बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण बढ़ाने का फैसला पलटा, रिजर्वेशन की सीमा 56 से घटाकर 7% की, इसके खिलाफ हिंसा में 115 मौतें हो चुकीं

*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!