Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* NEET UG का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्‍ट जारी, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश, अगली सुनवाई 22 को

*2* UPSC चेयरमैन ने इस्तीफा दिया, पिछले साल अध्यक्ष बने थे, 5 साल का कार्यकाल बाकी था, बोले- इसका पूजा खेडकर विवाद से संबंध नहीं

*3* NTA चीफ क्यों बचे हैं? UPSC अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद कांग्रेस बोली- दूषित हो गया सिस्टम

*4* सेना प्रमुख बनने के बाद आज दूसरी बार जम्मू पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सुरक्षा स्थिति का लेंगे जायजा

*5* नागर विमानन मंत्री नायडू ने कहा कि दुनियाभर में सूचना प्रौद्योगिकी ठप होने के कारण प्रभावित हुए हवाई अड्डों पर एयरलाइन प्रणालियां सामान्य रूप से काम करने लगी हैं और सभी परेशानियों का आज समाधान होने की संभावना है

*6* कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार के फैसले पर भड़के राकेश टिकैत, बोले- सेंधा नमक का भी करें बायकॉट,यह भी तो पाकिस्तान से आ रहा है

*7* कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगे राहुल गांधी के पोस्टर, लिखा- मोहब्बत की दुकान, नंबर- हिंदू मुसलमान

*8* “यूपी में कांवड़ यात्रा में चल रहे मुस्लिम लोगों के हिंदू दुकानों के नाम पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बोला कि व्यापार तो सभी करते है और मिलजुल कर व्यापार करना तो अच्छा है.”,मगर आपस में प्रेम बना रहे यही कोशिश होनी चाहिए. कांवड़ यात्रा को लेकर मुझे नही मालूम और मैं क्या बोलूं, मगर यहां पोशाक का काम बड़ी संख्या में मुस्लिम करते है. हम सब प्रेम से रहे, इसमें मुझे कोई बुराई नही लगती है.

*9* *भास्कर ओपिनियन:* आखिर वसुंधरा राजे के अचानक सक्रिय होने के मायने क्या हैं? राजनीति कयासों का जंगल है,अटल जी की भाषा में कहा जाए तो बियाबान है, यहां कभी भी, कुछ भी हो सकता है, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वसुंधरा राजे की सक्रियता में गंगा से होकर आई बयार का तो असर नहीं है?

*10* गंगा से होकर आई बयार का सीधा सा मतलब उतर प्रदेश से ही हैं, वहीं उतर प्रदेश जिसके पास अपनी समस्याओं का कोई उत्तर हो,न हो, लेकिन राजनीति में बाकी देश का उत्तर वहीं से निकालता है

*11* कहते हैं – चर्चाओं में ही सही, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की गद्दी फिलहाल कुछ हिलती नजर आ रही है, ऐसे में राजस्थान वाले यह सोचें कि हिंडोले यहां तक भी आ सकते हैं,तो इसमें बुराई क्या है? हो सकता है पूर्व मुख्यमंत्री राजे भी यही सोच रही हों!

*12* ममता बनर्जी की TMC खर्च में सबसे बड़ी पार्टी, BRS कमाई में टॉप, 20 रीजनल पार्टियों का खर्च आय से ज्यादा; ADR की रिपोर्ट

*13* हरियाणा में ED का बड़ा ऐक्शन, कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को किया गिरफ्तार; अवैध खनन का है मामला

*14* महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, सड़क पर उतरे हजारों नेता, कहा- नीतीश सरकार से नहीं संभल रहा बिहार

*15* वह जमीनी संपर्क में रहने वाले शख्स नहीं’, शुभेंदु के बयान पर भड़के BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास भाजपा की आत्मा है। हो सकता है कि शुभेंदु अधिकारी ने गलती से ऐसा कह दिया हो।

*16* गुजरात में 36 घंटे में 565 मिमी बारिश, वाराणसी के घाटों पर NDRF तैनात, नागपुर में स्कूल-कॉलेज बंद; 11 राज्यों में अलर्ट, मरीन ड्राइव पर ऊंची-ऊंची लहरें, घरों में घुसा पानी… भारी बारिश के बीच महाराष्ट्र में हाई टाइड का अलर्ट

*17* वैश्विक आउटेज से दुनिया में उथल-पुथल का बाजार पर दिखा असर, क्राउडस्ट्राइक के शेयर पिटे
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!