जितेन्द्र गौड़
पापड़ी फाटक समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर हुई मौत
बून्दी – लाखेरी उपखंड क्षेत्र के पापड़ी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात को पापड़ी फाटक के पास पोल नंबर 978/4 के डाउन लाइन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ और लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया युवक का शव काफी क्षत विक्षत होने से मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक के पास पहचान की कोई आईडी नही मिली उसके हाथ पर अंग्रेजी में डी एम लिखा हुआ है, और हाथ की कलाई पर लाल रंग का लच्छा बंधा हुआ है हाथ में काला एवं हरे रंग का ब्रेसलेट भी पहन रखा है मृतक ने मटमले रंग की जींस की पेंट एवं सफेद शर्ट पहन रखी है एवं काले नीले रंग की सैंडल पहने हुए था मृतक की उम्र 30 साल के लगभग बताई जा रही है लाखेरी पुलिस सभी तरह के प्रयास कर मृतक की पहचान करने में लगी है।