Advertisement

बीरभूम : सरकारी बस से हो रही हेरोइन की तस्करी लाखों की नशीली दवाएं जब्त, दो गिरफ्तार आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने भेजा।

www.satyarath.com

सरकारी बस से हो रही हेरोइन की तस्करी लाखों की नशीली दवाएं जब्त, दो गिरफ्तार आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने भेजा।

www.satyarath.com www.satyarath.com

बीरभूम : राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स ने बीरभूम जिले के सिउड़ी से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों मुर्शिदाबाद के रहने वाले बताए गए हैं। इनके पास से करीब 20 लाख की हेरोइन बरामद हुई है। इनके नाम शेख शमीम और शेख हन्नान बताए गए है। गुरुवार को दोनों आरोपियों को सिउड़ी जिला अदालत में पेशी के बाद कोर्ट ने आठ दिनों के लिए दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स के अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने कहा, ‘हमने विशेष स्रोतों से जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।” राज्य पुलिस की एसटीएफ ने बुधवार को सिउड़ी में आसनसोल-मालदा जा रही सरकारी बस से दो लोगों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शमीम और हन्नान ने ड्रग्स को राजस्थान से मुर्शिदाबाद के लालगोला ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरोह अजमेर से दुर्गापुर पहुंचे। दुर्गापुर में दोनों युवक नशीली दवाओं से भरे दो बैग लेकर सरकारी बस में चढ़े। तभी से एसटीएफ के पर्यवेक्षक उन पर नजर रखे हुए थे। बैग के अंदर कपड़े में लपेटकर नशीली दवाएं रखी हुई थीं, जैसे ही बस सिउड़ी बस स्टैंड में दाखिल हुई, सादे लिबास में एसटीएफ के पुलिसकर्मी बस में चढ़ गये, तलाशी शुरू हुई। ड्रग्स दो बैकपैक्स में पाए गए; तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम शेख हन्नान और शेख शमीम बताया। ये दोनों मुर्शिदाबाद के लालगोला में रहते हैं। एसटीएफ ने उन्हें कार में रखा और अगली दो बसों की भी तलाशी ली। क्योंकि, उन्हें सूचना मिली थी कि चार लोगों का ग्रुप ड्रग्स लेकर आ रहा है। हालांकि सरकारी बस स्टैंड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बस के प्रवेश करने से पहले दो युवक सरकारी स्टैंड पर बस के लोकेशन की जानकारी ले रहे थे, लेकिन जब दोनों पकड़े गए तो वे बाइक लेकर भाग गए और अपना चेहरा कपड़े से ढक लिया। गुरुवार को उन्हें सिउड़ी कोर्ट ले जाया गया। जहां अदालत ने आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है की दोनों आरोपियों से पूछताछ चलाकर इस गोरख धंधे में और कौन कौन लोग शामिल है उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा।

 लखनऊ से रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!