Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* पीएम मोदी बोले- भारत में 65 करोड़ लोगों ने वोट डाला, ये 65 ऑस्ट्रिया के बराबर; NDA को मिला जनादेश बताता है भारत स्टेबिलिटी चाहता है

*2* ‘सीना तानकर कहते हैं हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए’, ऑस्ट्रिया में बोले पीएम मोदी

*3* संयुक्त वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रिया, आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता

*4* साझा वार्ता में पीएम मोदी का आतंकवाद पर प्रहार, ऊर्जा-नवाचार और द्विपक्षीय सहयोग पर जोर

*5* भारतवंशियों से बोले पीएम- ऑस्ट्रिया का उत्साह-उमंग अद्भुत; सफल यात्रा के बाद भारत रवाना

*6* 7 राज्यों में उपचुनाव, 13 विधानसभा सीटों पर 63.23% वोटिंग, बिहार में ग्रामीणों से झड़प में SHO का सिर फटा, बंगाल में भाजपा-TMC समर्थक भिड़े

*7* NEET मामले पर CJI की बेंच की दूसरी सुनवाई आज, 8 जुलाई को NTA, CBI, केन्‍द्र सरकार और स्‍टूडेंट्स से मांगे थे जवाब

*8* बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सबूत नहीं, NEET मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

*9* दूरसंचार के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। पीएलआई योजना के दम पर तीन वर्षों में 3,400 करोड़ का निवेश हुआ है। वहीं इस क्षेत्र में देश के उपकरणों की बिक्री 50 हजार करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

*10* केजरीवाल ने खुद को बताया ED का शिकार, बोले- मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, जमानत मिलनी चाहिए

*11* कभी IT और ED ने की थी छापेमारी, अब AAP के सिटिंग MLA-पार्षद करतार सिंह तंवर BJP में शामिल,

*12* शिंदे गुट ही असली शिवसेना मामला, SC लिस्टिंग को तैयार, उद्धव गुट ने कहा- 12 जुलाई को सुनवाई करें, CJI बोले- देखते हैं

*13* महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में सबकी सांसें अटकीं! पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, शुरू हुई रिजॉर्ट पॉलिटिक्स

*14* उन्नाव हादसे में बस मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 35 बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त

*15* भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया, 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त; गिल की फिफ्टी, सुंदर को 3 विकेट
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!